सीएम भूपेश बघेल ने फुटबॉल ग्राउंड में लगाई जोरदार Kick, दर्शक बोले- कका त मंजे खिलाड़ी हावे: छत्तीसगढ़ में ‘सियासी कलह’ के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फुटबॉल ग्राउंड में किक लगाते आए नजर, सीएम बघेल ने भिलाई के नवनिर्मित फुटबॉल स्टेडियम में लगाई जोरदार किक, सीएम की इस किक से बॉल सीधे गई गोल पोस्ट में, इस दौरान दर्शकों ने लगाए हिप-हिप हुर्रे, दिल बोले हड़िप्पा जैसे नारे तो लोगों ने कहा- कका त मंजे खिलाड़ी हावे’, छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल और मंत्री टीएस सिंह देव के बीच सियासी खींचतान है जारी, बघेल छत्तीसगढ़ के साथ उत्तरप्रदेश में भी दिखा रह हैं राजनीतिक कौशल का जलवा, अब अपने विरोधियों पर साइकॉलजी दबाव बनाते हुए फुटबॉल के मैदान में उतरे बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने फुटबॉल ग्राउंड में लगाई जोरदार Kick
सीएम भूपेश बघेल ने फुटबॉल ग्राउंड में लगाई जोरदार Kick

Leave a Reply