मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, राजस्थान के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी युवाओं को लगेगी फ्री कोरोना वैक्सीन: 1 मई से देश भर में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी नागरिकों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत राजस्थान की गहलोत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को लगभग 3000 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च कर निशुल्क कोविड-19 लगाने का लिया फैसला, साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना कहा, यह बेहतर होता कि राज्य सरकारों की मांग के अनुसार भारत सरकार 60 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की तरह 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के युवाओं की वैक्सीन का खर्चा भी उठा लेती तो राज्य सरकारों का बजट नहीं होता डिस्टर्ब, राजस्थान के आलावा उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु वाले युवाओं को फ्री वैक्सीन लगाने का लिया था फैसला