सीडी, साजिश और सुसाइड! नरेंद्र गिरि का 8 पन्ने का सुसाइड नोट, महिला के साथ वीडियो की जताई आशंका: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का आठ पन्ने का सुसाइड नोट आया सामने, गिरि ने हर पन्ने के नीचे किया है दस्तखत, कथित सुसाइड नोट में लिखा- ‘इस महीने की 13 तारीख को भी उनके मन में आया आत्महत्या करने का खयाल’, शिष्य आनंद गिरि पर मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप, लैटर में लिखा हुआ है कि ‘आनंद गिरि किसी महिला के साथ उनका वीडियो जोड़कर सोशल मीडिया में कर सकता है वायरल’, सुसाइड नोट में कई जगहों पर काटा गया है और बाद में दोबारा से है लिखा, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के लेटर हैड पर लिखा है सुसाइड नोट, पुलिस के सूत्रों का दावा- जब्त की गई है एक सीडी

सीडी, साजिश और सुसाइड!
सीडी, साजिश और सुसाइड!

Leave a Reply