राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट व उनके चार करीबी व रिश्तेदारों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, इनके खिलाफ भीलवाड़ा जिले की करेड़ा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया है मामला, मंत्री जाट व करीबियों पर डरा-धमकाकर बिना कीमत दिए ग्रेनाइट की माइंस हड़पने और वहां से कई करोड़ रुपए की मशीनरी चुराने का है आरोप, वहीं इस मामले को लेकर आसींद के डीएसपी योगेश शर्मा ने कहा- न्यायालय के आदेश पर मंत्री रामलाल जाट सहित कुछ लोगों के खिलाफ करेड़ा थाने में दर्ज किया है मुकदमा, वहीं मामले की जांच करेगी सीआईडी सीबी