प्रत्याशी अपने कैमरों के साथ रहें तैयार,… बने सिपाही- वाराणसी में EVM पकड़े जाने पर भड़के अखिलेश: वाराणसी के शिवपुरी विधानसभा सीट पर EVM पकड़े जाने का मामला, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान- वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का दे रहा है संदेश, मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ रहें तैयार, युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में बने सिपाही!, इससे पहले मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने EVM को लेकर योगी सरकार पर साथा निशाना, स्वामी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें बड़ी संख्या में EVM के पकड़े जाने का लगाया आरोप, ईवीएम के पकड़े जाने का ये वीडियो वाराणसी के शिवपुर विधानसभा सीट का है बताया जा रहा, स्वामी प्रसाद मौर्य ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- ‘चोर चोरी से जाए, हेरा-फेरी से न जाए’

वाराणसी में EVM पकड़े जाने पर भड़के अखिलेश
वाराणसी में EVM पकड़े जाने पर भड़के अखिलेश

Leave a Reply