ERCP व पेपर लीक को लेकर कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

kirodi meena
kirodi meena

राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर साधा जमकर निशाना, आज कोटा में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- राजस्थान के प्यासे जिलों को 60 साल से था चंबल के पानी का इंतजार, लेकिन 60 साल तक कांग्रेस ने नहीं कि इसकी कोई परवाह, अब राजस्थान में है डबल इंजन की सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी के लिए 45 हजार करोड़ रुपए देने का किया है काम, अब चंबल का पानी कोटा से 300 किमी दूर जाकर मेरे इलाके की धरती की बुझाएगा प्यास, जैसी इंडस्ट्री लगी हुई है कोटा में, अब वैसी ही इंडस्ट्री लगेगी हमारे क्षेत्र में, प्रदेश की भजनलाल सरकार ने 15 थानेदारों को पहले भेज दिया जेल, अब 15 थानेदार और पकड़े गए हैं, देशभर में ऐसा उदाहरण नहीं है कहीं, हमारी डबल इंजन की सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने का किया है काम, गहलोत राज में हमने पूरे पांच साल तक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ी लड़ाई, वीरांगनाओं व किसानों के अपमान को लेकर लड़ी लड़ाई, बहन-बेटियों का अपमान किया उसकी लड़ी लड़ाई, पेपर लीक के मामले किए उजागर, लेकिन पिछली सरकार ने एक भी अपराधी को नहीं किया गिरफ्तार, जबकि मैंने बताया था कि पेपर लीक में मंत्री, विधायक सहित कई बड़े अधिकारी हैं शामिल, विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने भी कहा था, जिन-जिन लोगों ने किया है पेपर लीक, उनको पाताल से निकालकर भेजेंगे जेल

Leave a Reply