मंत्रिमंडल विस्तार-राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद तेज, कल सीएम गहलोत जाएंगे दिल्ली!: राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद तेज, कल दिल्ली जा सकते हैं मुख्यमंत्री गहलोत, दरअसल पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू की पीसीसी चीफ की कुर्सी पर होनी है ताजपोशी, गहलोत समेत कांग्रेस के कई दिग्गजों को भेजा गया है बुलावा, ऐसे में सीएम गहलोत जा सकते हैं पंजाब और दिल्ली दौरे पर, हालांकि अभी तक जारी नहीं हुआ है सीएम के दौरे का कार्यक्रम, सूत्रों का दावा- राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर तय हो चुका है फॉर्मूला, सीएम गहलोत आलाकमान से लगवाएंगे मुहर, पंजाब कलह का फॉर्मूला सामने आने के बाद आलाकमान का अब राजस्थान पर फोकस, पायलट कल इशारों-इशारों में कह चुके हैं मन की बात, पायलट ने ये भी कहा कि आलाकमान का निर्णय मानना कांग्रेस कार्यकर्ताओं की परंपरा

कल सीएम गहलोत जाएंगे दिल्ली(File Photo)
कल सीएम गहलोत जाएंगे दिल्ली(File Photo)
Google search engine