भाजपा-कांग्रेस के ‘सिपाहियों’ की बुलेट सवारी! सियासी गलियारों में चर्चा बना ये अनूठा ‘राजपूती’ संयोग: समाज के कार्यक्रम में एक मंच पर दिखे सियासी दिग्गज, भाजपाई दिग्गज राजेन्द्र राठौड़ और सीएम गहलोत के खास सिपहसालार धर्मेन्द्र राठौड़ दिखे एक मंच पर, क्षत्रिय युवक संघ की रैली में दिखा ‘अजब’ नजारा, जयपुर के अल्बर्ट हॉल से भवानी निकेतन स्कूल तक निकाली गई थी रैली, राजेन्द्र राठौड़ ने चलाई बुलेट तो पीछे बैठे थे धर्मेन्द्र राठौड़, आज की ये फोटो बनी सियासी PIC OF THE DAY! सियासी मंच पर एक दूसरे को पठखनी देने वाले दिग्गज समाज के कार्यक्रम में दिखे एक साथ, हालही में उपचुनाव के दौरान वल्लभनगर और धरियावद में दोनों ने पार्टी के लिए लड़ा थी जान, वहां धर्मेन्द्र राठौड़ पड़े थे राजेन्द्र राठौड़ पर भारी