बसपा से कांग्रेसी बने विधायकों ने की बैठक, कल माकन के साथ होने वाले संवाद से पहले बनाई रणनीति: बसपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों ने की बैठक, लखन सिंह मीणा के आवास पर हो रही है बैठक, राजेंद्र गुढा, वाजिब अली, संदीप यादव पहुंचे बैठक में, कल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के साथ होने वाले वन टू वन संवाद से पहले आपस में कर रहे रायशुमारी, माकन के सामने अपने पक्ष को मजबूती से रखने की रणनीति पर की चर्चा, पहली बार विधायक बनने वाले विधायकों को नहीं किया जाएगा मंत्रिमंडल में शामिल, ऐसे में सिर्फ राजेन्द्र गुढ़ा ही बन सकते हैं मंत्री, तो फिर बाकी के 5 विधायकों को क्या मिलेगा सरकार से, संभवतया इसी को लेकर किया विधायकों ने मंथन

img 20210727 wa0274
img 20210727 wa0274

Leave a Reply