कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी जाने और अडाणी मामले पर सोमवार को विपक्ष ने किया ब्लैक प्रोटेस्ट, संसद से विजय चौक तक विपक्षी सांसदों ने किया मार्च, काले कपड़े पहनकर की जमकर नारेबाजी, इसमें 17 विपक्षी दल हुए शामिल, सोनिया गांधी भी काले कपड़े पहनकर पहुंचीं संसद, वही आज लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने किया भारी हंगामा, एक सांसद पंहुचा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के आसन तक और लहराने लगा काला कपड़ा, यह देख स्पीकर ने सभा को किया स्थगित, लोकसभा की कार्यवाही को 4 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए किया स्थगित, वही इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा- ‘लोकतंत्र के लिए “काला अध्याय” ! पहली बार सत्ता पक्ष संसद को ठप्प कर रहा है क्यों?, क्योंकि मोदी जी के परम मित्र के काले कारनामे उजागर हो रह हैं, एकजुट विपक्ष JPC की मांग परर हेगा कायम’