मदन राठौड ने राहुल गांधी पर किया कटाक्ष, कहा- विपक्ष के नेता को बहुत कुछ सीखने की जरूरत

rtrrghrh
rtrrghrh

भाजपा नेता इन दिनों लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर इन दिनों हैं जमकर हमलवार, आज राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ में भी राहुल गांधी पर साधा निशाना, मदन राठौड ने आज जयपुर से कोटा जाते समय टोंक में पत्रकारों से की बातचीत, कहा- भाजपा में सत्ता और संगठन में है बेहतर तालमेल, मैं स्वयं भी सांसद होने के साथ भाजपा का हूं प्रदेश अध्यक्ष भी, वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आज बहुत कुछ सीखने की है जरूरत, उन्हें राष्ट्र भक्ति के साथ भाषा का उपयोग सीखने की है जरूरत, विपक्षी नेता हिन्दू को जोड़ रहे हैं हिंसा के साथ, वो हिन्दू जो गाय को रोटी और चींटी को दाना देने तक की करता है व्यवस्था, उस हिन्दू को हिंसक कहना है बेहद ही दुखद, ऐसा बोलेंगे तो विरोध भी होगा और मुकदमें भी होंगे

Google search engine

Leave a Reply