उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने शुरू की तैयारियां, शेखावत, कटारिया, राठौड़ सहित 8 को सौंपा जिम्मा: प्रदेश में विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के निर्देश पर आठ वरिष्ठ नेताओं को दी गई विधानसभा वाइज जिम्मेदारी, सुजानगढ़ में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और सांसद सीपी जोशी को लगाया, तो सहाड़ा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और विधायक मदन दिलावर, वहीं राजसमंद में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और कैलाश चौधरी, तो वल्लभनगर में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर को दी गई है जिम्मेदारी, ये सभी दिग्गज नेता करेंगे पर्यवेक्षण का काम, इसके साथ ही जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा करके चुनाव की कार्ययोजना करेंगे तैयार

Bjp Office 11111112222222 5395621 835x547 M
Bjp Office 11111112222222 5395621 835x547 M
Google search engine