sachin pilot
sachin pilot

राजस्थान में ईआरसीपी को लेकर प्रियंका गांधी की सभा, दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हो रही सभा, सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा- प्रियंका गांधी आज यहां आई है, हमें संदेश देने के लिए, राजस्थान चुनाव में किन मुद्दों को लेकर हम बढ़ रहे हैं आगे, किन मुद्दों को करना है रेखांकित, किन मुद्दों पर जीतना है चुनाव, इस पर प्रियंका गांधी बताएंगी, आपने दौसा जिले ने हमेशा कांग्रेस का दिया है साथ, कांग्रेस ने जो विकास, प्रगति, 36 कौम को आगे बढ़ाने का किया है काम, इस जिले से मैं रहा हूं आपका सांसद, हाथ की पहचान को आपने बनाए रखा, कांग्रेस पर बनाए रखा विश्वास, केंद्र की सरकार ईआरसीपी में भेदभाव से कर रही है काम, केंद्र के मंत्रियों ने कहा था ईआरसीपी को हम राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाएंगे, आज प्रदेश के 25 के 25 सांसद हैं भाजपा के, हमारे किसानों के साथ कर रहे हैं भेदभाव, हमारी सरकार बनेगी तो हम डीपीआर में कई वंचित गांवों को करवाएंगे शामिल, कांग्रेस की चल रही है लहर, हम चारों राज्यों में बनाएंगे कांग्रेस की सरकार, राजस्थान में बदलाव की परिपाटी को है बदलना, मेरा है यहां विशेष अधिकार, इस जिले के लोगों ने हमें हमेशा दिया है आशीर्वाद, स्वर्गीय पायलट साहब यहां से जीतते रहे, मुझे पहली बार 26 साल की उम्र में यहां से आपने सांसद बनाया, उस चुनाव में सोनिया गांधी जी विशेष रूप से यहां आई थी आशीर्वाद देने, आपस में कोई मनमुटाव है तो उसे भूल जाओ, जिस तरह राहुल गांधी जी खोल रहे हैं मोहब्बत की दुकान, इस तरह मिलकर, एकजुट होकर हम लड़ेंगे चुनाव, भाजपा के लोग है घबराए हुए, चिंतित है, हम मिलकर एकता के साथ लड़ेंगे चुनाव

Leave a Reply