दौसा जिले के मौजूदा पांचों विधायकों को टिकट देने का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया संकेत

Ashok Gehlot
Ashok Gehlot

राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों की अभी तक नहीं हुई है घोषणा, लेकिन आज प्रियंका गांधी की सभा में दौसा जिले की पांचों विधानसभा सीटों के टिकट पर बोले मुख्यमंत्री गहलोत, सभा को संबोधित करते हुए कहा- आपके दौसा जिले से है दो कैबिनेट मंत्री और एक राज्य मंत्री, पांचों विधायक है हमारे साथ, सिकराय से ममता भूपेश आपके सुख दुख में आती है काम, आपकी नेता है, इस जिले के हमारे पांचों विधायक इन सबको, स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, कृषि राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा, जीआर खटाना, ओम प्रकाश हुडला, इन पांचों विधायकों को आप जिताकर भेजो, यह मेरी आपसे रहेगी मार्मिक अपील, मुख्यमंत्री गहलोत के इस संबोधन से यह हो चुका है साफ की जिले के मौजूदा सभी विधायकों को कांग्रेस देने जा रही है टिकट

Google search engine