भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने लिया हिरासत में, जयपुर के अशोक नगर थाने के बाहर धरना दे रहे किरोड़ी मीणा को पुलिस ने लिया हिरासत में, मीणा के साथ पुलिस ने उनके समर्थको को भी लिया हिरासत में, थाने के बाहर पुलिस का भारी जाब्ता मौजूद, DCP साउथ योगेश शर्मा मोके पर है मौजूद, इससे पहले किरोड़ी मीणा ने ट्वीट कर कहा था कि अशोक नगर थाने में तीसरे दिन धरना स्थल पर पुलिस गिरफ़्तार करना चाहती है ,मुखिया जी की पुलिस जल जीवन मिशन की ठेकों में ₹20 हजार करोड़ के घपले की रिपोर्ट नहीं लिख रही, गहलोत जी कहते है कि हर शिकायत पर F I R दर्ज कहने का दावा करते है,फिर ये क्या है?



























