बंगाल में टीएमसी के पांच सांसद जल्द शामिल हो सकते हैं बीजेपी में: बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने किया दावा- तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय समेत पांच सांसद जल्द ही शामिल हो सकते हैं बीजेपी में, 5 बार विधायक और 4 बार के सांसद सौगत रॉय मनमोहन सिंह सरकार में रह चुके हैं मंत्री, परगना जिले में जगदल घाट पर छठ पूजा में शामिल होने पहुंचे अर्जुन सिंह ने कहा- मैं लगातार कह रहा हूं कि टीएमसी के 5 सांसद कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं और बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

Bjp Mp Ani 1576372957 618x347
Bjp Mp Ani 1576372957 618x347
Google search engine