हिमाचल की मंडी सीट से सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने बयान से लिया यू-टर्न, किसान कानूनों पर दिए अपने बयान पर मांगी माफी, आज शिमला में कहा- ये थी उनकी निजी राय, पार्टी का स्टैंड नहीं, 2021 में रद्द किए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लाने की उनकी मांग उनकी थी निजी राय, हो सकता है कि उनके बयान से कई लोग हुए हों निराश, जिसके लिए उन्हें है खेद, वहीं कंगना ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा- जब किसान कानून किए गए थे पारित, तो हम में से कई लोगों ने उनका किया था समर्थन, लेकिन बड़ी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ, हमारे प्रधानमंत्री ने उन कानूनों को ले लिया था वापस, मुझे खेद है कि अगर मैंने अपने शब्दों और विचारों से किसी को किया है निराश तो मैं अपने शब्द लेती हूं वापस, बता दें कंगना रनौत ने गत मंगलवार को मंडी में एक कार्यक्रम में कहा था कि तीन कृषि कानूनों का विरोध हुआ था केवल कुछ राज्यों में, उन्होंने कहा था कि भारत की प्रगति में किसान है मजबूती का स्तंभ, केवल कुछ राज्यों में ही उन्होंने कृषि कानूनों का किया था विरोध, मैं हाथ जोड़कर करती हूं अपील कि किसानों के हित में कृषि कानूनों को लाया जाए वापस, इस बयान के बाद से कंगना रनौत थी विपक्षी नेताओं के निशाने पर