गाय लेकर विधानसभा पहुंचे BJP विधायक, रस्सी छुड़ाकर भागी गाय, बोले रावत- गाय सरकार से है नाराज: राजस्थान में लगातार गायों में बढ़ते लम्पि वायरस को लेकर बीजेपी है प्रदशे की अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर, लम्पि वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण अपने अनूठा विरोध दर्ज करवाने के लिए पुष्कर से बीजेपी विधायक सुरेश रावत विधानसभा के पहले ही दिन गाय लेकर पहुंचे विधानसभा, गाय लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक पहुंचे मीडिया में चर्चा का विषय, लेकिन बीजेपी विधायक का यूनिक प्रदर्शन उस वक़्त पद गया फीका जब ऐन मौके पर रस्सी छुड़ाकर भाग गई गाय, भागती गाय को पकड़ने के लिए विधायक के साथ मौजूद व्यक्ति ने लगाई दौड़ लेकिन गाय न तो विधायक के समर्थक के हाथ आई, न ही गाय को साथ लेकर विधायक जता सके अपना यह अजीबोगरीब विरोध, गाय के भागने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बोले रावत- गाय माता है सरकार से नाराज, इसीलिए वो विधानसभा नहीं आना चाहती, यही कारण था कि वह यहां से चली गई’

गाय लेकर विधानसभा पहुंचे बीजेपी MLA
गाय लेकर विधानसभा पहुंचे बीजेपी MLA

Leave a Reply