चंडीगढ़ में भाजपा का मेयर, बिफरी AAP, चुनाव में दूसरे नंबर पर आने के बाद भी ऐसे पाई सफलता: चंडीगढ़ नगर निगम में भाजपा का मेयर, चुनाव में भाजपा भले ही बनी थी दूसरे नंबर की पार्टी, लेकिन फिर भी मेयर पद पर उसने जमा लिया कब्जा, शनिवार को भाजपा की सरबजीत कौर ने मेयर का चुनाव 14 पार्षदों के समर्थन से जीता, कुल 28 वोटों में से आधे वोट हासिल कर भाजपा को मिली यह बड़ी सफलता, चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने किया जोरदार हंगामा, आम आदमी पार्टी का आरोप- ‘भाजपा ने गड़बड़ी करके मेयर पद किया हासिल, आम आदमी पार्टी के एक वोट को कर दिया गया खारिज और चुनाव अधिकारियों ने भाजपा के प्रत्याशी को मेयर कर दिया घोषित’, इससे पहले भाजपा ने कांग्रेस के पार्षदों में लगाई थी सेंध, भाजपा ने कांग्रेस का एक पार्षद को तोड़ जॉइन करवाई थी भाजपा