असम में फिर बार फिर बीजेपी सरकार!, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का सर्वे: बीजेपी गठबंधन को 75-85 सीटें मिलने की संभावना, कांग्रेस गठबंधन के खाते में जा सकती हैं 40-50 सीटें, अन्य भी एक से चार सीटों पर गाड़ सकते हैं झंडे, असम में बीजेपी को बढ़त का अनुमान, 2016 के असम विधानसभा चुनाव में कुल 126 सीटों में से बीजेपी को 60, कांग्रेस को 26, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को 13, असम गण परिषद को 14, बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट को 12 और निर्दलीय को एक सीट पर मिली थी जीत, नतीजों से पहले ही कांग्रेस गठबंधन में देखने को मिल चुकी है बाड़ाबंदी