राजस्थान की गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान, कहा- राजस्थान की सरकार जनता के हित में लेकर आती है कानून, बीजेपी डरी हुई है, बीजेपी कुछ भी कर ले, बीजेपी के अंदर है चुनाव का डर, कोई भी कानून बनाया जाता है तो वह बनाया जाता है जनता के हित के लिए, सरकार की एक ही मंशा होती है अपराध को रोकने की, अपराध को कांग्रेस और बीजेपी में ना बाटा जाए, मंत्री खाचरियावास ने बीजेपी पर लगाए आरोप लगाते हुए कहा- बीजेपी नहीं करती मुद्दों की बात, भारतीय जनता पार्टी करती है झूठ और फरेब की राजनीति, बीजेपी कांग्रेस के काम से है बौखलाई, अजमेर में बीजेपी युवा मोर्चा पर हुए लाठीचार्ज पर मंत्री खाचरियावास ने कहा- केवल लाठी खाने से नेतागिरी नहीं चलती, बीजेपी आरपीएससी में घुसने की कर रही थी कोशिश, कानून ले रही थी हाथ मे, इतना सब करने की जरूरत ही नहीं, बेवजह पुलिस से नहीं होना चाहिए टकराव, छात्र राजनीति में बेवजह नहीं लगनी चाहिए मुकदमे, जोधपुर में परिवार को जिंदा जलाने के मामले पर मंत्री खाचरियावास ने कहा- आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसी घटनाएं सरकार के लिए होती है चुनौती