जयपुर नगर निगम हैरिटेज उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस में टाई, वार्ड नंबर 57 में BJP, 97 में कांग्रेस का कब्जा: जयपुर नगर निगम हैरिटेज के दो वार्डों में हुए उपचुनाव का आ गया है परिणाम, वार्ड नंबर 57 से भाजपा के प्रत्याशी हिमांशु ढलेत ने जीत की दर्ज, हिमांशु ने 340 वोटों से कांग्रेस के प्रत्याशी महेश तंबोली को हराया, हिमांशु को मिले 3366 और महेश ने हासिल किए 3026 वोट, वहीं वार्ड नंबर 97 में कांग्रेस की प्रत्याशी सुनीता ने 11 वोटों से जीत की हासिल, सुनीता ने भाजपा की प्रेमदेवी को हराया, इस तरह एक-एक प्रत्याशी की जीत के साथ भाजपा और कांग्रेस रहीं बराबर, गुरूवार को सुबह 9 बजे से आदर्श नगर साकेत कॉलोनी स्थित एसजे कॉलेज में हुई काउंटिंग, नगर निगम हैरिटेज के वार्ड संख्या 57 व 97 के निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को हुआ था मतदान

जयपुर नगर निगम हैरिटेज उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस में टाई
जयपुर नगर निगम हैरिटेज उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस में टाई
Google search engine