भाजपा चीफ जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने लिखा- यूक्रेन और रूस की मदद के हुए ट्वीट: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद जे.पी. नड्डा का ट्विटर अकाउंट रविवार को हो गया हैक, हैकर्स ने रविवार सुबह उनका अकाउंट हैक करते हुए किया ट्वीट- ‘सॉरी मेरा, अकाउंट हो गया हैक, यहां रूस को दान करने के लिए क्योंकि उन्हें मदद की है जरूरत’. हैकर्स ने बाद में प्रोफाइल का नाम बदलकर कर दिया है ICG OWNS INDIA, हालांकि अब ट्वीट कर दिया गया डिलीट

नड्डा का Twitter अकाउंट हैक
नड्डा का Twitter अकाउंट हैक

Leave a Reply