बिलकिस बानो के रेपिस्ट ब्राह्मण हैं और अच्छे संस्कार हैं उनके- गोधरा बीजेपी विधायक का अजीबोगरीब बयान: बि‍लकिस बानो के गैंगरेप और उसके परिवार के कई सदस्‍यों की हत्‍या के मामले में उम्र कैद की सजा पाए 11 लोगों की रिहाई मामले को लेकर गोधरा के बीजेपी विधायक का अजीबोगरीब बयान आया सामने, जेल से रिहा हुए इन 11 दोषियों का फूलमालाओं और मिठाई से स्‍वागत करने वालों समर्थन करते हुए विधायक सीके राउलजी ने कहा- ‘मैं नहीं जानता, उन्‍होंने कोई अपराध किया या नहीं लेकिन वे ब्राह्मण हैं और ब्राह्मण जाने जाते हैं अच्‍छे संस्‍कार के लिए, हो सकता है कि उन्‍हें ‘फंसाने’ और दंडित करने का रहा हो किसी का गलत इरादा, जेल में रहते हुए उनका व्‍यवहार था अच्‍छा,’ विधायक राउलजी का यह इंटरव्‍यू सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, गुजरात सरकार के उस पैनल के दो बीजेपी नेताओं में से एक थे ये विधायक राउलजी, जिस पैनल ने सर्वसम्‍मति से बलात्‍कारियों को रिहा करने का किया था फैसला, स्‍वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी के लाल किले की प्राचीर से महिला सशक्‍तीकरण की वकालत करने कुछ घंटों बाद रिहा हुए थे ये रेपिस्ट

img 20220818 224431
img 20220818 224431

Leave a Reply