बिहार: नीतीश कुमार के दलित कार्ड पर बोलीं मायावती- बहकावे में न आएं, प्रलोभन देकर दलित और आदिवासी वोट के जुगाड़ में लगे होने का आरोप, मायावती ने ट्वीट किया, ‘बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फिर एससी/एसटी वर्ग के लोगों को अनेक प्रलोभन/आश्वासन आदि देकर उनके वोट के जुगाड़ में है वर्तमान सरकार, अपने पूरे शासनकाल में इन्होंने इन वर्गों की घोर अनदेखी/उपेक्षा की व कुंभकरण की नींद सोते रहे, जिसके हिसाब-किताब का अब है समय’

Mayawati
Mayawati

Leave a Reply