बीजेपी नेता के बड़े बोल- ‘3 साल के भीतर देश से गरीबी हो जाएगी गायब, देश से हट जाएगा गरीबी का कलंक: मध्यप्रदेश सरकार में कृषि मंत्री एवं दिग्गज बीजेपी नेता कमल पटेल के बड़े बोल, आने वाले 3 साल में देश से गरीबी के गायब होने का किया दावा, साथ ही इसे बताया देश की परेशानी, जबलपुर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा- ‘3 साल के भीतर देश में नहीं रहेगा कोई गरीब, सभी लोग आ जाएंगे गरीबी रेखा के ऊपर, सभी को मिल जाएगा रोजगार और सभी अपने धंधे पानी में जुड़ जाएंगे, गरीबी एक ऐसा दंश है जिसे दूर करने के सैकड़ों असफल प्रयास किए गए, लेकिन आज भी देश में बनी हुई है यह परेशानी’, कोरोना महामारी और बढ़ती महंगाई के बीच देश में गरीबों की संख्या में हुआ इजाफा, ऐसे में 3 साल के भीतर गरीबी कैसे दूर होगी, यह बना हुआ है बड़ा सवाल
RELATED ARTICLES