चुनाव के नतीजों से दो दिन पहले सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा रामपुर से सांसद आजम खां को मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी जमानत, मुलायम सिंह यादव तथा अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां पर फर्जीवाड़ा का है आरोप, रामपुर में जमीन के कब्जे के कई मामलों के साथ अन्य केस में सजा मिलने के बाद जेल में थे बंद, सीतापुर जेल प्रशासन को आजम खां को जमानत का आदेश मिलने का है इंतजार, आजम खां की पत्नी तंजीम फात्मा अभी रामपुर से है विधायक, बेटा अब्दुल्ला आजम खां उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में रामपुर के स्वार टांडा से हैं समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी, सपा के फायरब्रांड नेता सांसद आजम खां ने 26 फरवरी 2020 को कोर्ट में किया था समर्पण, आजम खां और उनके करीबियों पर साल 2019 में 87 से ज्यादा मामले हुए थे दर्ज, आजम खां ने जेल में रहते हुए ही रामपुर शहर से सपा के टिकट पर विधानसभा लड़ा है चुनाव, अब समर्थकों को आस है कि नतीजे के दिन आजम खान उनके बीच ही होंगे
RELATED ARTICLES