आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धामी सरकार का बड़ा एलान, देवस्थानम बोर्ड एक्ट किया गया भंग: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव करीब आते ही एक्शन में धामी सरकार, देवस्थानम बोर्ड एक्ट को किया गया भंग, 2019 में त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में बनाया गया था यह बोर्ड, इस पुरे मामले में सरकार के मंत्रियों की एक उप समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौपीं थी अपनी रिपोर्ट, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री चारों धामों समेत राज्य के करीब 51 प्रमुख मंदिरों के प्रबंधन व नियंत्रण देखने वाले इस बोर्ड को लेकर हाल ही में पुष्कर सिंह धामी ने वापस लेने के दिए थे संकेत, तीन दिन पहले तीर्थ पुरोहितों ने इस बोर्ड के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज़ करते हुए देहरादून में निकाली थी आक्रोश रैली, साथ ही की थी घोषणा अगर इस बोर्ड को भंग नहीं किया गया तो पुरोहित विधानसभा के शीतकालीन सत्र में करेंगे सरकार का घेराव

देवस्थानम बोर्ड एक्ट किया गया भंग
देवस्थानम बोर्ड एक्ट किया गया भंग

Leave a Reply