राजस्थान की बड़ी सियासी खबर: सचिन पायलट खेमे के सबसे वरिष्ठ विधायक पं. भंवर लाल शर्मा का बड़ा बयान- ‘मुख्यमंत्री गहलोत का भविष्य नहीं है सुरक्षित, आज की तारीख में हम अशोक गहलोत के साथ नहीं हैं लेकिन कांग्रेस के साथ हैं, आलाकमान ले या नहीं लें, हमने बड़ा फैसला ले लिया है लेकिन बीजेपी में हम नहीं जाएंगे,’ थर्ड फ्रंट पर बोले भंवर लाल शर्मा- राजनीति में कुछ भी सम्भव है,’ विधायक दल की बैठक में विधायकों की संख्या पर बोले भंवर लाल- ‘मीडिया तीसरी आंख है वो पता करले बैठक में 94 से भी कम होगी विधायकों की संख्या, हम अज्ञातवास में हैं, हम चाहते हैं कि किसी एक व्यक्ति विशेष की नहीं चले, बल्कि सबको साथ लेकर चलें, हमारे पास 22 विधायक हैं, आने वाला समय राजस्थान के लिए बेहतर होगा, विकास के काम होंगे

Bhawar Lal Sharma
Bhawar Lal Sharma

Leave a Reply