balwan poonia on lalchand kataria
balwan poonia on lalchand kataria

सीपीएम विधायक बलवान पूनिया ने उनके क्षेत्र में साल 2020 में फसल खराबी का बीमा क्लेम किसानों को नहीं मिलने को लेकर बीते रोज विधानसभा में जताई गहरी नाराजगी, यहां तक कि पूनिया विधानसभा में अपनी पार्टी के दूसरे विधायक गिरधारी के साथ बैठ गए धरने पर, बलवान पूनिया ने सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि अब हम नहीं कर सकते और ज्यादा बर्दाश्त, मेरा बीमा क्लेम दो नहीं तो मैं सदन में बैठूंगा धरने पर और जब तक हां नहीं करोगे, मैं नहीं जाऊंगा यहां से, विधानसभा सत्र में अब कृषि बजट के बाद कोई बात नहीं बचेगी, यह हमारा अधिकार है, हम प्रीमियम देते हैं, हमारी फसल बर्बाद होती है, तो हम क्लेम मांगते हैं,’ पूनिया ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान के साथ मत खेलिए, जिसकी 2 साल पहले फसल खराब हो गई, अगर आपको यकीन नहीं होता, जाकर देखें भादरा नोहर के खेतों में, जहां चने की फसल हो गई खराब,’ यह कहकर पूनिया बैठ गए धरने पर, सभापति के पूनिया को उनकी सीट पर बैठने के लिए कहने के बाद भी वे सदन में बैठे रहे धरने पर, वहीं दोनों विधायक जब धरने पर बैठ गए, तो कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने विधायकों से 2 दिन का मांगा समय, आश्वासन दिया कि 2 दिन बाद इस मामले पर ले लिया जाएगा निर्णय, कटारिया ने कहा कि विधायक पूनिया ने बात उठाई है और यह सही बात है कि लंबे समय से विचाराधीन है यह प्रकरण, क्योंकि इसमें भारत सरकार के अधिकारियों से भी करनी होगी बात, जिसके लिए हमारे अधिकारी लगातार सम्पर्क में हैं भारत सरकार के, इनका विवाद केंद्र सरकार के यहां है पेंडिंग है, आज की डिमांड को पूरा होने दें, इस पर मैं 2 दिन में ले लूंगा निर्णय

Leave a Reply