अलवर मॉब लिंचिंग पर बालकनाथ का हमला- संवेदनहीन सरकार तालीबानी हुक्मरानों की तरह साधे है चुप्पी: अलवर के बडौदामेव में युवक की पीट-पीट कर हत्या पर राजनीति, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बताया था जंगलराज, सांसद महंत बालकनाथ ने गहलोत सरकार को कह दिया ‘तालीबानी शासक’, बालक नाथ का बयान- ‘अपराधियों के हौसले हैं बुलंद, कानून व्यवस्था की उड़ी धज्जियां, बड़ौदामेव में योगेश जाटव जैसे चिराग को बुझा दिया, सरकार की नाक के तले, गरीब युवाओं को सरेआम उतारा जा रहा मौत के घाट’, सांसद ने कहा- ‘संवेदनहीन सरकार तालीबानी हुक्मरानों की तरह साधे है चुप्पी, सरकार को दे देना चाहिए इस्तीफा’, अलवर के बड़ौदामेव में मीना का बास के पास 15 सितम्बर को 17 साल के छात्र योगेश की मोटरसाइकिल टकरा गई थी एक युवती से, इससे गुस्साए मौजूद लोगों ने कर दी थी योगेश की पिटाई, 18 सितंबर को योगेश की जयपुर में इलाज के दौरान हुई मौत

अलवर मॉब लिंचिंग पर बालकनाथ का हमला
अलवर मॉब लिंचिंग पर बालकनाथ का हमला

Leave a Reply