‘गजब खेल है ना! चुनाव जीतता हूं बसपा से और कांग्रेस में शामिल होकर बन जाता हूं मंत्री’- गुढ़ा का वीडियो वायरल: गहलोत सरकार के मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा का एक और वीडियो हुआ वायरल, गुढ़ा कहते सुनाई दे रहे है कि, ‘चुनाव जीतता हूं बसपा से फिर शामिल हो जाता हूं कांग्रेस में, और जब कांग्रेस में दरी उठाने का टाइम आता है तो निकल जाता हूं, आप संभालो आपकी कांग्रेस को, इस बार भी बहनजी से टिकट ले आया, टिकट बसपा का और मंत्री बनता हूं कांग्रेस से, इस खेल में कोई कमी है क्या’, मंत्रिमडल पुनर्गठन में सीएम गहलोत ने राजेन्द्र गुढ़ा को बनाया है राज्यमंत्री, राजेन्द्र गुढ़ा बसपा से चुनाव जीतकर कांग्रेस में हुए हैं शामिल, पायलट कैंप के विरोध के बावजूद सीएम गहलोत ने गुढ़ा को बनाया है मंत्री, वहीं मंत्री बनने के बाद से गुढ़ा के एक के बाद एक विवादित बयान हो रहे हैं वायरल, कैटरिना कैफ के गालों जैसी सड़कों के बाद अब ये बयान बन सकता है गुढ़ा के लिए परेशानी, पायलट कैंप के साथ बीजेपी हो सकती है हमलावर, गुढ़ा के बयानों की आलाकमान के सामने की जा सकती है शिकायत

'खेल में कोई कमी है कै?'
'खेल में कोई कमी है कै?'

Leave a Reply