मंत्री मुरारी मीणा के स्वागत समारोह में कांग्रेस पदाधिकारियों में जमकर चले लात-मुक्के, पुलिस तक पहुंची बात: प्रभारी मंत्री के तौर पर पहली बार प्रतापगढ़ पहुंचे नवनियुक्त मंत्री डॉ. मुरारीलाल मीणा, स्वागत समारोह में कांग्रेसियों के बीच जमकर चले लात घूंसे, दो दिवसीय दौरे पर प्रतापगढ़ पहुंचे मंत्री मीणा के स्वागत में निकला था स्वागत जुलूस, तभी चित्तौड़गढ़ हाईवे पर टोल टैक्स के समीप पंचायत समिति सदस्य खातुराम मीणा और सरपंच रामलाल मीणा की गाड़ियों में हो गई भिड़ंत, जिसके बाद शुरू हुए विवाद में प्रधान, सरपंच और पंचायत समिति के सदस्य भिड़े आपस में और जमकर चले लात घूंसे, हंगामा बढ़ता देख स्थानीय विधायक रामलाल मीणा को देना पड़ा दखल, मीणा के दखल से भी जब कुछ नहीं बनी बात तो बुलानी पड़ी पुलिस, मामले के सुलझने के बाद मंत्री मुरारी मीणा ने कांग्रेसियों को आपस में नहीं लड़ने की दी हिदायत