मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसान आंदोलन को लेकर लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र: सीएम गहलोत ने की पीएम मोदी से किसानों की सुनने और कृषि कानूनों पर फिर से विचार करने की अपील, किसान आंदोलन पर पीएम मोदी का ध्यान आकृष्ट करते हुए सीएम गहलोत ने कहा- 26 नवंबर को देश जब संविधान दिवस मना रहा था तभी देश के अन्नदाता पर चलाई जा रहीं थीं लाठियां और वॉटर कैनन, किसान अपनी मांगें रखने दिल्ली ना पहुंच सकें इसके लिये खोदा गया सड़कों को और लगाए गए अवरोधक भी, केंद्र सरकार ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के हक को छीनने की कोशिश की जो नहीं है न्यायोचित, किसानों ने अपने खून पसीने से देश की धरती को सींचा है, केंद्र सरकार को उनकी मांगें सुनकर तुरंत करना चाहिये समाधान