अमित शाह 1200 KM दूर हैदराबाद जा सकते हैं तो 12 KM दूर जाकर किसानों से क्यों नहीं मिलते? – सुरजेवाला: पिछले 4 दिनों से जारी किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस ने बोला पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अमित शाह से पूछा- आप 1200 किलोमीटर दूर हैदराबाद जाकर रैली को संबोधित कर सकते हैं, लेकिन आप किसानों के साथ बातचीत के लिए महज 12 किलोमीटर दूर क्यों नहीं जा सकते? वहीं पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए सुरजेवाला ने कहा- पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में कृषि बिल के संशोधनों को सही ठहराया, तो प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों ने क्यों नहीं किसानों से बॉर्डर पर ही शुरू की बातचीत?

110860 Surjewala Vs Shah1
110860 Surjewala Vs Shah1
Google search engine