राजस्थान: ‘वीर हनुमानजी से पंगा गहलोत सरकार को पड़ गया भारी’, प्रदेश में सियासी घमासान के बीच भाजपा विधायक का बयान, चौमूं विधायक रामलाल शर्मा बोले- 4 महीने से सामोद के वीर हनुमान मंदिर बंद, उनको जल्द खोले अन्यथा ये संकट और गहरा जायेगा, बालाजी से पंगा लोगे तो आप की सरकार आ जायेगी संकट में, एक तरफ सरकार शराब की दुकानें खोल रही है, मॉल्स खोल रही है लेकिन सरकार की तुष्टीकरण की नीति और वोट बैंक की राजनीति के आधार पर छोटे से लेकर बड़े मंदिरों तक को कर रखा है बंद, अगर मंदिर में भीड़ ज्यादा है तो नियम बनाकर गाइडलाइन के तहत मंदिरों को खोलने का करें काम, मैं सरकार से इस तरह की राजनीति बंद करने का करता हूं आग्रह, 4 महीने से बंद पड़े मंदिरों को खोलने की मांग

Pjimage (71)
Pjimage (71)

Leave a Reply