देश भर में कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी, तो मौतों के आंकड़ों में भी आई कमी: कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार हुई कम लेकिन मौतों के आंकड़ों में आ रहा है लगातार उतार चढ़ाव, स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,806 नए मामले आये सामने जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या पहुंची 3,09,87,880 के पार, तो वहीं 581 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा पहुंचा 4,11,989 के पार, तो वहीं 39,130 नए मरीज कोरोना से हुए रिकवर

corona 1 6950562 835x547 m
corona 1 6950562 835x547 m

Leave a Reply