LG साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं, थोड़ा chill करो- केजरीवाल: दिल्ली की सियासत से जुड़ी खबर, पिछले कुछ दिनों में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और उपराज्यपाल विनय सक्सेना के बीच दिख रहा 36 का आंकड़ा दे रहा है साफ़ दिखाई, दिल्ली सरकार की कई नीतियों के खिलाफ उपराज्यपाल विनय सक्सेना जांच के दे चुके हैं आदेश, वहीं 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर हुए कार्यक्रम में केजरीवाल के ना पहुंचने पर LG ने उन्हें पत्र लिखकर मांगा था जवाब, LG द्वारा लिखे गए पत्र पर चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट, लिखा- LG साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं, पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे, LG साहिब, थोड़ा chill करो और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें,’ सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट पर अब यूजर्स की आ रही है तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने

केजरीवाल ने ली LG की चुटकी
केजरीवाल ने ली LG की चुटकी
Google search engine

Leave a Reply