कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने दिया पार्टी से इस्तीफा, राहुल गांधी को लेकर कही ये बडी बात: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद अब तेलंगाना में लगा कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद एमए खान ने दिया पार्टी से इस्तीफा, यही नहीं आजाद की तरह खान ने भीबराहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना, आजाद ने अपने पांच पन्नों के त्यागपत्र में जहां राहुल गांधी का उल्लेख करते हुए उन्हें एक नॉन सीरियस नेता करारा दिया था, तो वहीं, एमए खान ने भी कुछ ऐसी ही टिप्पणी की है राहुल के बारे में, कहा- राहुल गांधी द्वारा पार्टी के उपाध्यक्ष का पद संभालने के बाद कांग्रेस को हुआ सिर्फ नुकसान ही, राहुल गांधी के सोचने के तरीके हैं अलग जो ब्लॉक स्तर से लेकर बूथ स्तर तक किसी भी कार्यकर्ता से नहीं खाते मेल, पार्टी के तमाम दिग्गज, जिन्होंने दशकों तक पार्टी को मजबूत किया, अब छोड़ रहे हैं पार्टी, राहुल गांधी यह भी नहीं जानते हैं कि वरिष्ठ सदस्यों के साथ कैसे करना है व्यवहार, स्थिति को देखते हुए मेरे पास पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला करने के अलावा अलावा नहीं था कोई विकल्प

congress leader ma khan1
congress leader ma khan1
Google search engine