राजस्थान से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर: राजस्थान की सभी सीमाओं को एक बार फिर सील कर दिया गया, देर रात तक प्रदेश में लॉकडाउन की भी हो सकती है घोषणा, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लिया जा रहा है फैसला, वहीं सूत्रों के अनुसार प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त के चलते लिया गया है यह फैसला, कुछ विधायकों को राज्य से बाहर ले जाए जाने की खबरों के बाद सीएम गहलोत ने लिया फैसला, प्रदेश में गहलोत सरकार को अस्थिर करने की लगातार आ रही हैं खबरें, हाल ही में SOG ने भी किया है बड़ा खुलासा

Img 20200701 Wa0076
Img 20200701 Wa0076
Google search engine