पंचायत चुनाव के बाद 9 सितंबर से बुलाया जा सकता है विधानसभा का मानसून सत्र, तैयारियों में जुटे दोनों पक्ष: राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर तैयारियों में जुटा विधानसभा सचिवालय, छह माह की संवैधानिक बाध्यता के चलते 18 सितम्बर से पहले सत्र बुलाना है प्रदेश सरकार को, ऐसे में आगामी 9 सितम्बर से विधानसभा का सत्र बुलाने की हो सकती है घोषणा, अगले दो-तीन दिन में सत्र बुलाने को लेकर होगा अंतिम निर्णय, इसके बाद राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के साथ ही कर दी जाएगी तारीख की घोषणा, सत्र शुरू होने से पहले छह जिलों में होने वाले पंचायत राज चुनाव के परिणाम भी आ जाएंगे सामने, मानसून सत्र में 11-12 बिल ला सकती है गहलोत सरकार, लोकसभा के मानसून सत्र के बाद अब विधानसभा के मानसून सत्र के भी हंगामेदार ही रहने की जताई जा रही है संभावना, पेगासस, प्रदेश में कानून व्यवस्था और किसान आंदोलन को लेकर आमने सामने हो सकते हैं कांग्रेस और बीजेपी सहित अन्य विपक्षी दल, विपक्ष की रणनीति को देखते हुए सत्ता पक्ष ने भी अपनी संभावित रणनीति बनानी कर दी है शुरू, पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में हो सकती है मानसून सत्र की शुरुआत, लेकिन अब यही तय किया गया है कि पंचायत चुनाव बाद ही बुलाया जाएगा मानसून सत्र
RELATED ARTICLES