मोदी के बाद सोनिया गांधी को PM बनाने जा रही है BJP- दावा करते हुए केजरीवाल ने पत्रकारों को दी चुनौती: गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा नेताओं के बीच तेज हुई आरोप-प्रत्यारोप की सियासी बयानबाजी, प्रदेश में आप के बढ़ते प्रभाव को देखते बीजेपी ने तेज किया आप पर हमला, इसी कड़ी में मेघा पाटकर को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया जोरदार पलटवार, केजरीवाल ने कहा- यह बिलकुल ऐसे ही है जैसे बीजेपी मोदी के बाद सोनिया गांधी को बनाने जा रही है प्रधानमंत्री, यही नहीं केजरीवाल ने पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि यह मेरा आरोप है बीजेपी पर और आप में हिम्मत हैं तो अब उनसे करें इस पर सवाल,’ हाल ही में बीते दिनों अमित शाह ने किया था दावा कि आम आदमी पार्टी नर्मदा परियोजना का विरोध करने वाली मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराने का कर रही है प्रयास, वहीं बीजेपी अध्यक्ष पाटिल ने पाटेकर को ‘शहरी नक्सली’ और ‘‘कट्टर गुजरात विरोधी बताते हुए दावा किया कि पाटेकर को गुजरात का मुख्यमंत्री का चेहरा बना रही है आप

modi kejriwal
modi kejriwal
Google search engine