महाराष्ट्र में ED के बाद अब IT मैदान में! डिप्टी CM पवार की 1400 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज करने की तैयारी: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद अब वर्तमान डिप्टी CM अजित पवार पर एक और केंद्रीय एजेंसी का कसता शिकंजा, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अजित पवार की कई दर्ज प्रॉपर्टीज को जब्त करने का जारी किया अस्थाई नोटिस, इसमें महाराष्ट्र की 27 प्रॉपर्टीज, गोवा का 250 करोड़ का रिसार्ट और 600 करोड़ की एक शुगर मिल है शामिल, ये संपत्तियां बताईं जा रही हैं 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा, IT डिपार्टमेंट इससे पहले पवार के परिवार के कई सदस्यों के घरों पर कर चुका है छापेमारी, दूसरी तरफ 100 करोड़ रुपये की वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को किया है गिरफ्तार

महाराष्ट्र में ED के बाद अब IT मैदान में!
महाराष्ट्र में ED के बाद अब IT मैदान में!

Leave a Reply