नोटबंदी के बाद फडणवीस के संरक्षण में देश भर में चला जाली नोटों का गोरख धंधा- मलिक का बड़ा खुलासा: महाराष्ट्र की सियासत में राजनीति गर्म, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा NCP नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने फोड़ा हाइड्रोजन बम, देवेंद्र फडणवीस पर मलिक ने लगाए गंभीर आरोप, बोले मलिक- नोटबंदी के बाद देश में चला जाली नोट का गोरख धंधा, देवेंद्र फडणवीस के राज में महाराष्ट्र में चला जाली नोट का गोरख धंधा, इस पुरे आपराधिक कार्यक्रम में अपराधियों को था देवेंद्र फडणवीस का संरक्षण, फडणवीस के इशारे पर ही होता था उगाही का धंधा, उन्होंने किया राजनीति का अपराधीकरण, देवेंद्र फडणवीस ने सत्ता में रहते हुए जाली नोट का नेक्सस चलवाया, ये जाली नोट का पूरा धंधा वाया बांग्लादेश फैला है दाऊद तक, फडणवीस ने बरामद नोट को कम बताकर किया घपला, फडणवीस ये बताएं कि रियाज भाटी कौन है?, फडणवीस के हर कार्यक्रम में रियाज भाटी क्यों रहता था शामिल, साथ ही एयरपोर्ट पर दो जाली पासपोर्ट के साथ पकड़े गए रियाज भाटी को क्यों छोड़ा गया, फरार रियाज भाटी का अंडरवर्ल्ड के साथ साथ बीजेपी नेताओं से है सीधा संबंध, फडणवीस के संरक्षण में ही रियाज भाटी हुआ था प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल’