बिग ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री गहलोत के बाद सीएम आवास के 27 कर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप: राजधानी जयपुर से इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर, मुख्यमंत्री आवास में 27 कर्मी निकले कोरोना संक्रमित, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संक्रमित होने के बाद 96 कर्मियों का किया गया था टेस्ट, इनमें से 27 कर्मी निकले हैं क़ोरोना पॉज़िटिव, ऐसे में पिछले दिनों में इन कर्मियों से मिलने वालों और सीएम आवास में जाने वाले लोगों में मचा हड़कंप, सीएम गहलोत से पहले उनके बेटे वैभव गहलोत भी हुए थे कोरोना संक्रमित, तो वहीं दूसरी तरफ आज अकेले जयपुर में 2377 नए कोरोना संक्रमित मामले आए हैं सामने

ashok gehlto corona sankmit
ashok gehlto corona sankmit
Google search engine