आखिर क्या है नवजोत सिद्धू की प्लानिंग? नतीजे के दिन ही बुला ली नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक: कल आएंगे पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे, गुरुवार सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती हो जाएगी शुरू, दोपहर तक रुझान आने लगेंगे सामने, शाम तक यह साफ हो जाएगा कि किस राज्य में किस पार्टी को मिल रही है कितनी सीटें, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने नतीजे वाले दिन ही बुला ली है विधायकों की बैठक, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- ‘यह निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक 10 मार्च को पीपीसीसी कार्यालय (कांग्रेस भवन, सेक्टर 15) में होगी शाम 5 बजे, पंजाब कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अनुरोध हैं कि वे इसमें हों शामिल’, कई एग्जिट पोल में कांग्रेस को सरकार बनाने में नाकाम रहने का जताया गया है अनुमान, कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेता पार्टी की जीत के कर रहे हैं दावे, सिद्धू के मीटिंग के कॉल को लेकर भी सियासी चर्चाों का दौर हुआ शुरू, आखिर क्या चल रहा है सिद्धू के दिमाग में? पंजाब में खंडित जनादेश की स्थिति को संभालने के लिए दिल्ली से भेजे गए हैं अजय माकन, क्या बैठक के तुरंत बाद कर दी जाएगी प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी?

आखिर क्या है नवजोत सिद्धू की प्लानिंग?
आखिर क्या है नवजोत सिद्धू की प्लानिंग?

 

 

Google search engine