आखिर तर्पण तलाई में डॉ किरोड़ी मीणा ने फहराया तिरंगा, मीणा समाज और मुस्लिम समाज भी रहा मौजूद: जयपुर के स्वर्णिम इतिहास में जुड़ा एक और नया अध्याय, राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे खोहगंग, खोहगंग पहुंच मीणा समाज के तर्पण तलाई में किरोड़ी लाल मीणा ने फहराया तिरंगा, इस दौरान हिन्दू-मुस्लिम समाज के साथ मीणा समाज भी रहा उपस्थित, इस दौरान मुस्लिम एवं मीणा समाज के लोगों ने बाबा का किया जोरदार स्वागत, इस दौरान मंच से ‘एकता का राज चलेगा, हिन्दू-मुस्लिम साथ चलेगा’ के नारे भी लगे, आज से करीब साढे 300 वर्ष पूर्व हो यहां मीणा राजा आलन सिंह का था शासन, इस जगह को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए डॉ किरोड़ी लाल मीणा काफी लम्बे समय से लड़ रहे थे लड़ाई, मंगलवार को बाबा ने प्रशासन से हुई वार्ता जिसमें खोनागोरियां तर्पण तलाई में सर्व समाज के साथ मिलकर खासतौर पर मुस्लिम और हिंदू समाज मिलकर तिरंगा झंडा लगाने लगाने की मिल गई थी अनुमति, अब इस तलाई को ऐतिहासिक रूप में संरक्षित करने का काम किया जाएगा प्रशासन के द्वारा

आखिर तर्पण तलाई में डॉ किरोड़ी मीणा ने फहराया तिरंगा
आखिर तर्पण तलाई में डॉ किरोड़ी मीणा ने फहराया तिरंगा

Leave a Reply