सोनी टेलीविजन द्वारा प्रसारित धारावाहिक ‘अहिल्या बाई’ के दौरान महाराजा सूरजमल की छवि से छेड़छाड़ करने का मामला गुंजा लोकसभा में, सदन में जनता की आवाज बन चुके आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को लेकर सदन में जमकर लगाई दहाड़, बेनीवाल ने कहा- ‘सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक “अहिल्याबाई” में महाराजा सूरजमल जी के इतिहास का प्रसारण जिस प्रकार गलत रूप से किया गया, उससे महाराजा सूरजमल जी में आस्था रखने वाले जाट समाज सहित सर्व समाज के लोगों की भावना को पहुंची है ठेस, अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल के इतिहास के साथ छेड़छाड़ किसी भी रूप में नहीं है स्वीकार्य,’ सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए फिल्मों और धारावाहिक के माध्यम से इतिहास के तथ्यो के साथ किया जाता है छेड़छाड़, जिस पर सरकार को अंकुश लगाने की है जरूरत, अहिल्याबाई धारावाहिक के निर्माता तथा निदेशक के विरुद्ध दर्ज करवाया जाए मुकदमा, और धारावाहिक के प्रसारण पर रोक लगाते हुए महाराजा सूरजमल जी के संबंध में दिखाए गए गलत तथ्यो से जुड़े भाग को हटाया जाए सभी प्लेटफार्म से, यही नहीं सरकार को इस बात की सुनिश्चितता भी देनी होगी कि झूठी टीआरपी बटोरने के लिए कोई भी निर्माता व निदेशक इतिहास के तथ्यों के साथ नहीं करें छेड़छाड़, सूरजमल जी धर्म रक्षक और अजेय योद्धा थे जिन्होंने अपने जीवन काल में कोई युद्ध नही हारा और देश की अखंडता की रक्षा की