whatsapp image 2022 12 16 at 6.29.11 pm
whatsapp image 2022 12 16 at 6.29.11 pm

बिहार के सारण (छपरा) में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 65 से ज्यादा, वहीं घटना को लेकर विपक्ष के साथ ही जनता भी सरकार पर है हावी, उधर लगातार तीसरे दिन बिहार विधानसभा में हादसे को लेकर बीजेपी ने किया जमकर हंगामा, नितीश सरकार पर निशाना साधते हुए पीड़ित परिवारों के लिए की मुआवजे की मांग, तो सदन में विपक्ष की मांग पर पलटवार करते हुए दिया जोरदार जवाब, नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में है शराबबंदी, ऐसे अगर शराब पीकर मरेंगे और हम मुआवजा देंगे, ऐसा तो सवाल ही नहीं होता पैदा, कभी ऐसा सोचिएगा भी मत, जो शराब पिएगा वह तो मरेगा ही, शराब बहुत बुरी चीज है, लोगों को सचेत रहना चाहिए, इसलिए यह बातें सही नहीं है, हम बापू की राह पर चलते हैं इसलिए हमने बिहार में की है शराबबंदी, आज हमको उल्टा बोला जा रहा है,’ इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके प्रदेश में भी लागू है शराबबंदी, बिहार अकेला राज्य है जिसमे पूरी सख्ती से लागू किया है शराबबंदी को, आज बिहार में कितने लोग गिरफ्तार हो रहे हैं, कितने लोगों को किया जा रहा है डिसमिस और की जा रही है कार्रवाई,’ वहीं सदन में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के नेता हाथ में कुर्सी उठाते हुए देखे गए चिल्लाते हुए

Leave a Reply