राजस्थान कांग्रेस में बीती रात हुई संगठनात्मक नियुक्तियों में महिलाओं की नहीं मिली पर्याप्त जगह, कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर में कहा गया था कि संगठन में महिलाओं को दी जाएगी पर्याप्त जगह, उसके बाद जताई जा रही थी उम्मीद कि संगठन में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता मिलेगी, लेकिन बीती रात जारी हुई सूची में नहीं पूरी हो सकी महिलाओं की अपेक्षाएं, बीती रात घोषित किए गए 25 जिला अध्यक्षों में से एक भी महिला जिलाध्यक्ष के नाम की नहीं हुई है घोषणा, पुराने 13 जिला अध्यक्षों के नाम भी जोड़ दिए जाएं तो केवल एक सीकर वह जिला है जहां सुनीता घटाला है जिला अध्यक्ष, वहीं संगठन में भी महिलाओं को नहीं मिली है ज्यादा जगह, जारी सूची में 21 उपाध्यक्षों में से केवल 2 महिला है उपाध्यक्ष, तो 48 महासचिव में से 9 महिला है महासचिव, वहीं कुल 121 सचिवों में से 18 महिला को नियुक्त किया गया है सचिव, इस तरह से कुल 190 पदाधिकारियों में से 29 पदाधिकारी बनाई गई है महिलाएं